संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण की निंदा की
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने उत्तर कोरिया के भूमिगत परमाणु परीक्षण की निंदा की है और इस कृत्य को क्षेत्रीय सुरक्षा के लिये ‘‘गंभीर’’ अस्थिरता पैदा करने वाला बताया है। उत्तर कोरिया ने रविवार को अपना सबसे शक्तिशाली परमाणु परीक्षण किया था। उसका दावा है कि उसने आधुनिक हाइड्रोजन बम विकसित किया है, जिसे अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों पर भी लगाया जा सकता है।
संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता द्वारा जारी बयान के मुताबिक, महासचिव ने कहा कि उत्तर कोरिया की कार्रवाई एक बार फिर इसके अंतरराष्ट्रीय दायित्वों की अवमानना एवं अंतरराष्ट्रीय परमाणु अप्रसार एवं नि:शस्त्रीकरण के प्रयासों को नजरअंदाज करती है। बयान में उत्तर कोरिया के आधिकारिक नाम डेमोक्रेटिक पिपुल रिपब्लिक ऑफ कोरिया का जिक्र करते हुए कहा गया, ‘‘यह कृत्य क्षेत्रीय सुरक्षा के लिये गंभीर अस्थिरता पैदा करने वाला है। उत्तर कोरिया एकमात्र ऐसा देश है जो परमाणु परीक्षण विस्फोटों के खिलाफ नियम का लगातार उल्लंघन कर रहा है।
बयान के अनुसार संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने उत्तर कोरिया नेतृत्व से एक बार फिर ऐसे कृत्यों को बंद करने की अपील की और सुरक्षा परिषद के संबंधित प्रावधानों के तहत इसके अंतरराष्ट्रीय दायित्वों का पूरी तरह से पालन करने को कहा है। बयान में यह कहा गया है कि गुतारेस बराबर संबंधित सभी पक्षों के साथ संपर्क में बने हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र परमाणु एजेंसी के प्रमुख ने कहा कि यह परमाणु परीक्षण ‘‘बेहद खेदजनक कार्य’’ है।