
सभी इंडीकेटर्स में ब्लाक को अग्रणी बनाने का करें प्रयास
लखनऊः मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने 108 आकांक्षात्मक विकास खण्डों में कार्यरत सीएम फेलोज् से वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सीधा संवाद कर ब्लॉक के विकास कार्यों की जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि सीएम फेलोज् के कार्यों की उच्च स्तर पर समीक्षा की जा रही है। अच्छा कार्य करने वाले सीएम फेलोज् को प्रोत्साहन के लिये कई सुविधायें प्रदान की जा रही हैं, इसलिये सभी सीएम फेलोज् नई संभावनाओं को तलाशते हुए आकांक्षात्मक ब्लाक को जनपद, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष स्थान पर ले जाने का प्रयास करें। आकांक्षात्मक ब्लॉक को विकसित ब्लॉक बनाना है। अच्छा प्रदर्शन न करने वाले सीएम फेलोज् को निष्कासित भी किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि ब्लॉक डेवलपमेंट स्ट्रेटजी तैयार की जा रही है, इसके लिये नीति आयोग द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। सभी सीएम फैलोज् सभी इंडीकेटर्स में ब्लाक की स्थिति और शासकीय योजनाओं की जानकारी रखें। बीडीओ के समन्वय से सभी इंडीकेटर्स में ब्लाक को अग्रणी बनाने का प्रयास करें। आकांक्षात्मक ब्लॉक के विकास के विभिन्न पैरामीटरर्स, जिनमें वे पिछड़ें हैं, को बेहतर बनाने के लिये नई ऊर्जा के साथ कार्य करें। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारकर लोगों का जीवन बदल सकते हैं।
इससे पूर्व, शोधार्थियों द्वारा ब्लॉक में किये जा रहे सराहनीय कार्यों पर प्रस्तुतीकरण दिया। विकास खंड रुपईडीह (गोण्डा) के शोधार्थी डा0 अली अब्बास रिज़वी द्वारा डेयरी प्रोडक्ट्स का उत्पादन व विपणन, विकास खंड विक्रमजोत (बस्ती) के शोधार्थी श्री शैलेश कुमार उपाध्याय ने श्री अन्न आटा व मिष्ठान का उत्पादन तथा विकास खण्ड भीटी (अंबेडकर नगर) की शोधार्थी डॉ0 स्वाति श्रीवास्तव ने जैविक गुड़ उत्पादन व विपणन पर प्रस्तुतीकरण दिया।
बैठक में प्रमुख सचिव नियोजन श्री आलोक कुमार सहित अन्य अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।