
Train के आगे कूदी महिला, पैर कटा, हालत गंभीर
अम्बेडकरनगर, । अकबरपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर ट्रेन ( Train ) के सामने एक महिला ने कूदकर जान देने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची डायल 100 पुलिस ने उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया जहां उसकी हालत अत्यंत गंभीर होने के चलते उसे रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, सुबह लगभग पांच बजे एक 45 वर्षीय महिला अकबरपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर फैजाबाद की तरफ जा रही ट्रेन ( Train ) के सामने कूद गयी। ट्रेन की चपेट में आने से उसका एक पैर कट गया। लगभग पांच मिनट बाद अकबरपुर रेलवे स्टेशन से बनारस जा रही ट्रेन ( Train ) को आता देख महिला पुनः रेलवे पटरी पर खड़ी हो गयी।
चालक ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए ट्रेन ( Train ) को रोक दिया। इसी बीच वहां आस पास के दर्जनों लोग जुट गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे गंभीरावस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।