
बैंकिंग सेक्टर में प्रदेश का सी0डी0 रेशियो 44 प्रतिशत से बढ़कर 56 प्रतिशत हो चुका
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि नये भारत का नये उत्तर प्रदेश में प्रत्येक क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य प्रारम्भ हुए हैं। अलग-अलग क्षेत्रों के परिणाम प्रदेश के अनलिमिटेड पोटेंशियल को व्यक्त करते हैं।
इसीलिए यह यू0पी0 कहलाता है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में प्रदेश के अनलिमिटेड पोटेंशियल को राष्ट्र निर्माण के अभियान, युवाओं, उद्यमियों तथा विकास के साथ जोड़ने का कार्य किया गया है।
मुख्यमंत्री आज यहां लोक भवन में आयोजित एम0एस0एम0ई0 क्षेत्र के प्रोत्साहन हेतु प्रदेश के 2,49,878 उद्यमियों को बैंकों के माध्यम से 30,826 करोड़ रुपये के ऋण वितरण हेतु एम0एस0एम0ई0 मेगा लोन मेला कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एम0एस0एम0ई0 इकाइयों के लाभार्थियों को ऋण राशि तथा जनपद उन्नाव में स्वीकृत प्लेज पार्क के विकासकर्ताओं को 02
करोड़ 57 लाख 50 हजार रुपये का प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया। मुख्यमंत्री जी ने औद्योगिक आस्थानों में भूखण्डों के आवंटन/हस्तान्तरण आदि की प्रक्रिया के ऑनलाइन पोर्टल का शुभारम्भ तथा ‘एक जनपद एक उत्पाद योजना’ व ‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना’ के लाभार्थियों को टूलकिट का वितरण किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले प्रदेश की क्षमता पर प्रश्न खड़े किए जाते थे। उत्तर प्रदेश ने अपनी सामर्थ्य से सब प्रश्नों का उत्तर दे दिया है। अब हमें किसी को सफाई देने की आवश्यकता नहीं पड़ती, हमारा कार्य ही उत्तर दे देता है। उन्होंने कहा कि एम0एस0एम0ई0 विभाग के माध्यम से प्रदेश में चलाए जा रहे ऋण वितरण कार्यक्रम से ऋण वितरण राशि गत वर्ष की तुलना में दोगुना हुई है।
विगत 07 वर्ष के दौरान यह लगभग 10 गुना बढ़ने की ओर अग्रसर है। यह प्रगति प्रदेश के आर्थिक उन्नयन को प्रदर्शित करती है। इससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अनेक अवसर भी उपलब्ध हो रहे हैं।