
हॉवित्जर तोप की बैरल में गोला फटा
जैसलमेर। जैसलमेर जिले के पोखरण फिल्ड फायरिंग रेंज में एम-777 अल्ट्रा लाइट हॉवित्जर तोपों के परीक्षण के दौरान गोला तोप की बैरल (नली) में ही फटने का मामला सामने आया है। सेना ने तकनीकी खामी की जांच के आदेश दे दिए हैं। रक्षा सूत्रों के अनुसार गत दो सितंबर को परीक्षण के दौरान गोला तोप की नली में ही फट गया, जिससे तोप की बैरल को हलका नुकसान हुआ है।
जबकि गोले को तय लक्ष्य पर जाकर फटना होता है। अभी घटना की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों के अनुसार दूसरे चरण का परीक्षण जून महीने में शुरू किया गया था, जिसके तहत 30 से 40 किमी दूर बैठे दुश्मन को या उसके बड़े हथियार को नेस्तनाबूद करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। वर्ष 2016 में भारत ने अमेरिका से 145 तोपों की खरीद की है, जिनमें से दो तोपें 18 मई को भारत गईं थी।
पोखरण फिल्ड फायरिंग रेंज में तोपों को लाने के बाद इनका परीक्षण 8 जून को शुरू किया गया। इन तोपों का फायरिंग टेस्ट हो चुका है। सूत्रों के अनुसार परीक्षण के दौरान इनकी फायरिंग टेबल बनाई जा रही है। यह परीक्षण आगामी सितम्बर माह तक जारी रहेगा। वर्ष 2018 में तीन और तोपें भारत को प्राप्त होगी तथा शेष तोपें 2019-20 में प्राप्त होने पर इन्हें भारतीय सेना के सुपुर्द किया जाएगा।