
भाई बॉबी देओल से जुड़े किस सवाल पर सनी देओल की आखें हुई नम?
नई दिल्ली । काफी समय बाद बॉलीवुड में फिल्म ‘पोस्टर ब्वॉयज’ से कमबैक करने वाले एक्टर बॉबी देओल की फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो गई. बता दें कि बॉबी करीब 4 साल बाद इस फिल्म से एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आएं हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वह पिछले 10 सालों से काम मांग रहे हैं, लेकिन प्रोड्यूसर्स, उन्हें काम नहीं दे रहे थे. इस वजह से वह डिप्रेशन में चले गए थे. जब एक इंटरव्यू सनी देओल से बॉबी के करियर से जुड़ा सवाल किया गया तो वह काफी इमोशनल हो गए और उनकी आंखो में आंसू आ गए।
मूवी के अलावा, परिवार से जुड़ी भी बातें की
बीबीस हिंदी में प्रकाशित एक खबर के अनुसार ,अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए रेडियो के एक कार्यक्रम में पहुंचे सनी देओल ने वहां मूवी के अलावा अपने परिवार से जुड़ी भी कई बातें की. बॉबी को पिछले 10 सालों से काम ना मिलने पर सनी ने कहा कि हमारा परिवार काफी मजबूत है और हम सब एक साथ हैं, लेकिन एक दूसरे को तकलीफ होती है तो बुरा तो लगता ही है. इस दौरान सनी देओल की आंखो में आंसू आ गए।
सनी देओल का स्टारडम भी हुआ है कम
कहीं न कहीं आज सनी देओल का स्टारडम भी कमजोर हो गया है. हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि एक समय था जब उनके साथ बॉलीवुड की कोई बड़ी एक्ट्रेस काम नहीं करना चाहती थी. सनी ने कहा था कि, ‘अगर आप मेरे करियर को देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि मैंने ज्यादातर बड़ी हिरोइनों के साथ काम नहीं किया है. मैंने फिल्म घायल के लिए श्रीदेवी को अप्रोच किया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया’. एक दूसरी फिल्म के लिए उन्होंने ऐश्वर्या को अप्रोच किया था लेकिन किसी ने उनके साथ काम नहीं किया. इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा था, ‘हो सकता है कि उन्हें लगा हो कि ये सारी फिल्में मेल सेंट्रिक फिल्म हैं।
अपने बेटे के करियर को लेकर भी फोकस हैं
अपने भाई की ही तरह सनी देओल अपने बेटे करण देओल के करियर को लेकर भी काफी फोकस्ड हैं. वह चाहते हैं कि करण का करियर बेहतर हो. पहले ऐसी खबरें थी कि करण यशराज बैनर की किसी फिल्म से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करेंगे. हालांकि, सनी ने अब साफ कर दिया कि वह खुद अपने बेटे को लॉन्च करेंगे. बॉबी देओल और सनी देओल की फिल्म ‘पोस्टर ब्वॉयज’ रिलीज हो चुकी है और यह फिल्म दोनों के करियर के लिए काफी अहम हैं. बता दें कि इससे पहले रिलीज हुई सनी की फिल्म ‘घायल वन्स अगेन’ फ्लॉप साबित हुई थी, तो वहीं बॉबी की भी आखिरी फिल्म फ्लॉप हुई थी।