सुलतानपुर: पूर्व खेल मंत्री ओपी सिंह कोर्ट में हुए हाजिर, नहीं हो पाई सुनवाई, इस मामले का चल रहा केस
सुलतानपुर। पूर्व विधायक और खेल मंत्री रहे ओम प्रकाश सिंह समेत छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में बुधवार को ओपी सिंह अदालत में व्यक्तिगत रुप से हाजिर हुए। पूर्व विधायक के वकील संतोष पांडेय ने बताया गवाह न आने के कारण बुधवार को सुनवाई अदालत में नहीं हो सकी। कोर्ट ने सुनवाई के लिए 13 फरवरी की तारीख नियत की है।
मोतिगरपुर के ढेमा बाजार में बीते साल आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में सरकार में जयसिंहपुर विधानसभा सीट के पूर्व विधायक और खेल मंत्री रहे ओम प्रकाश सिंह समेत छह आरोपियों के खिलाफ विशेष कोर्ट में मामला विचाराधीन है। पूर्व विधायक ओपी सिंह समेत कई अज्ञात लोगों पर मोतिगरपुर थाने के उप निरीक्षक सुशील कुमार राय ने 15 जनवरी 2022 को मुकदमा दर्ज कराया था।
आरोप है कि विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान 12 जनवरी को पूर्व विधायक अपने समर्थकों के साथ ढेमा बाजार में चुनावी सभा की और उसका वीडियो वायरल किया। इसे आदर्श चुनाव आचार संहिता और कोरोना महामारी अधिनियम का उल्लंघन मानते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराया था।