
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में दस्यु गिरोह से मुठभेड़ में दारोगा शहीद
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में बबली कोल दस्यु गिरोह के साथ मुठभेड़ में आज एक पुलिस उपनिरीक्षक शहीद हो गए। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) आनंद कुमार ने यहां संवाददाताओं को बताया कि चित्रकूट जिले के मानिकपुर क्षेत्र में नीही चिरैया के जंगलों में पुलिस और डकैत बबली कोल के गिरोह के बीच मुठभेड़ में दारोगा जयप्रकाश सिंह शहीद हो गए।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ अभी जारी है। इसमें कुछ डकैत भी हताहत हुए हैं। हालांकि उनकी संख्या के बारे में फौरन बता पाना मुश्किल है। मुठभेड़ में शहीद हुए उपनिरीक्षक जयप्रकाश सिंह उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के रहने वाले थे।