समाजवादी पार्टी में टूट की प्रबल संभावना
लोकसभा चुनाव के पहले समाजवादी पार्टी में एक बड़ी टूट की संभावना बल पकड़ती जा रही है।
विश्वस्त सूत्रों से मिली पुख़्ता जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के कामकाज के तौर तरीके से नाराज लगभग दो दर्जन वर्तमान विधायक सत्ताधारी दल के साथ अपनी पेंग बढ़ाने का कार्यक्रम जारी रखे हुए हैं।
इसी के साथ कुछ पूर्व राज्यसभा सांसद पूर्व लोकसभा सांसद एवं पूर्व विधायक भी भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़े होने का मन बना चुके हैं। इन लोगों के सामने बसपा से भाजपा में गए ब्रजेश पाठक एक ज्वलंत उदाहरण हैं, जो कि लम्बे समय से उप-मुख्यमंत्री की पारी खेल रहे हैं।
पुख़्ता जानकारी के अनुसार जनपद गाजीपुर, जौनपुर, फतेहपुर, लखनऊ सहित प्रदेश के कई जनपदों में अच्छा खासा प्रभाव रखने वाले समाजवादी पार्टी के दिग्गज कहे जाने वाले नेता, अब अपने दूरगामी राजनीतिक भविष्य को देखते हुए नये आशियाने की बुकिंग के लिए तैयार हैं।
उनकी भारी डिमांड पर सत्ताधारी दल, लोकसभा चुनाव से पूर्व ही एलॉटमेंट लैटर जारी करने की प्रक्रिया में जी जान से जुटा हुआ है। अपनी सीट सुरक्षित करने के लिए उतावले इन राजनीतिज्ञों का यह सफर लोकसभा चुनाव के पहले ही तय हो जाएगा।
वैसे भी आज के माहौल में मोदी जी से विरत कौन रहना चाहता है? वर्तमान में उनके सामने सब बौने ही नज़र आ रहे हैं। विशेषकर समाजवादी पार्टी के लिए ये समय बहुत ही मुश्किल भरा होने वाला है। बाक़ी तो वक़्त ही बताएगा।