राज्यसभा चुनाव के लिए सपा नेता पल्लवी पटेल ने डाला वोट
लखनऊ। राज्यसभा चुनाव के लिए सपा नेता पल्लवी पटेल ने वोट डाल दिया है। इस मौके पर बड़ी बात बोलते हुए अपना दल कमेरावादी नेत्री पल्लवी पटेल ने कहा कि मेरे वजूद में नहीं है धोखा देना। pda मेरी जान है।
पटेल ने कहा कि मेरे वजूद में धोखा नहीं है, मैं धोखा और गद्दारी नहीं कर सकती। मैंने PDA को अपना वोट किया है । मैंने खुलकर और दिखा कर रामजीलाल सुमन को वोट किया है ।
PDA में थी , हूं और भविष्य में भी रहूंगी । PDA मेरी आत्मा और जान है इसकी लड़ाई लड़ती रहूंगी। अखिलेश यादव से फोन पर हॉट टॉक पर बोली पल्लवी पटेल। मैं झगड़ कर ही हक लेती हूं । मेरा उन पर हक है, मैं उनसे झगड़ कर बात कर सकती हूं।