Social Media पर दायरा बढ़ायेगा गृह मंत्रालय
Social Media के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर गृह मंत्रालय और इसके मातहत अर्धसैनिक बलों ने इस पर अपनी पहुंच और दायरा बढ़ाने की पहल की है। फेसबुक और ट्विटर पर मंत्रालय एवं अर्धसैनिक बलों की मौजूदा सक्रियता की समीक्षा को लेकर बुधवार को मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में सोशल मीडिया पर संवाद बढ़ाने की जरूरत पर बल दिया गया।
बैठक में शामिल एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस पहल का मकसद मंत्रालय और अर्धसैनिक बलों का लोगों से संवाद बढ़ाते हुये उनकी समस्याओं का समाधान भी इसी फोरम के मार्फत निकालना है।
बैठक में मंत्रालय और अर्धसैनिक बल असम रायफल्स, सीमा सुरक्षा बल, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, सशस्त्र सीमा बल और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा फेसबुक और ट्विटर के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
Social Media के माध्यम से जनता की समस्याओं के समाधान तत्काल प्रभाव से हो सकने की बात को स्वीकार करते हुये इसका लाभ उठाने की पहल को आगे बढ़ाने का फैसला किया गया। इस समय गृह मंत्रालय के ट्विटर पर 10 हैंडिल हैं। इनमें से दो ट्विटर हैंडिल गृह मंत्री राजनाथ सिंह के और एक-एक गृह राज्य मंत्री किरण रिजीजू एवं हंसराज अहीर के हैं जबकि अर्धसैनिक बलों के अपने पृथक ट्विटर हैंडिल सक्रिय हैं।