
Hard Core Criminals को जमानत नहीं मिलने दें
मेरठ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पुलिस अधिकारियों से कहा है कि वह निष्पक्ष व स्वतंत्र होकर अपराधियों पर कहर बनकर कार्यवाही करें ताकि जनपद में किसी भी प्रकार से अपराधियों का सर ऊंचा न हो सके।
मौर्य ने बुधवार को यहां कहा कि जेल में बंद कुख्यात अपराधियों की किसी भी दशा में बेल न होने दें तथा उनके मामलों पर प्रभावी पैरवी कराकर अधिक से अधिक सजा दिलायें। जिलाबदर किसी भी दशा में जनपद में प्रवेश न करें व प्रदेश के माहौल को बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों की धरपकड़ कर सख्त कार्यवाही करें।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि चौ0 चरण सिंह कांवड़ मार्ग के निर्माण को कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले पूरा करायें। उन्होंने आउटर रिंग रोड व इनर रिंग रोड के सम्बंध में तीव्रता से कार्य करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की पहली प्राथमिकता प्रदेश में शान्ति एवं कानून व्यवस्था स्थापित करना है।
उप-मुख्यमंत्री ने मेरठ महानगर की बढ़ती जनसंख्या के दृष्टिगत यातायात को सुगम बनाने के लिए लोनिवि एवं एमडीए अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह आपसी समन्वय के साथ छोटे मोटे अवरोध को प्राथमिकता पर दूर करें और आउटर रिंग रोड व इनर रिंग रोड के निर्माण कार्य में विस्तृत आकलन कर कार्ययोजना तैयार करें।