
शशि शंकर ओएनजीसी के नये चेयरमैन नियुक्त
नई दिल्ली। शशि शंकर को देश की सबसे बड़ी तेल एवं गैस उत्पादक कंपनी ओएनजीसी का चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। वह मार्च 2021 तक इस पद पर बने रहेंगे। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने शंकर की नियुक्ति की मंजूरी दी। फिलहाल वह ओएनजीसी में निदेशक (तकनीक और फील्ड सेवा) हैं। उनकी नियुक्ति उनके सेवानिवृत्ति तक के लिये की गयी है।
हालांकि पेट्रोलियम मंत्रालय ने शुरू में एक साल के कार्यकाल का प्रस्ताव किया था। मामले से जुड़े सूत्रों के अनुसार मंत्रालय ने इस महीने की शुरूआत में मंत्रिमंडल की नियुक्त मामलों की समिति (एसीसी) से शंकर को तय दिशानिर्देशों के विपरीत एक साल के लिये नियुक्त किये जाने की सिफारिश की थी। सामान्य तौर पर पांच साल के लिये नियुक्ति की सिफारिश की जाती थी।
जारी एक आदेश के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली एसीसी ने शंकर को उनके सेवानिवृत्ति या अगला आदेश जारी होने में से जो भी पहले हो तब तक के लिए ओएनजीसी के सीएमडी का पद सौंपा है। बयान के अनुसार 56 वर्षीय शंकर एक अक्तूबर को कार्यभार संभालेंगे। शंकर का कार्यकाल 31 मार्च 2021 तक होगा। निवर्तमान चेयरमैन और प्रबंध निदेशक दिनेश के सर्राफ 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।