
40 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब जब्त
बलिया (उत्तर प्रदेश)। बलिया के ग्रामीण इलाके में चंडीगढ़ से तस्करी कर बिहार ले जायी जा रही 40 लाख रुपये मूल्य की अंग्रेजी शराब को बुधवार को पुलिस ने बरामद किया। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के करमौता गांव के निकट आज तड़के एक ट्रक को पकड़ा गया। इस ट्रक में 850 पेटी में 40 हजार 800 बोतल अंग्रेजी शराब थी।
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर दो शराब तस्करों नरेन्द्र एवं हंसराज को गिरफ्तार किया है। दोनों हरियाणा के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि शराब चंडीगढ़ में बनी हुई है। दोनों आरोपी ट्रक से शराब लेकर बिहार जा रहे थे। उन्होंने बताया कि बरामद शराब का मूल्य करीब 40 लाख रुपये है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।