
अग्रिम जमानत के लिये रेयान इंटरनेशनल स्कूल के सीईओ हाईकोर्ट पहुंचे
मुंबई। रेयान इंटरनेशनल स्कूल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रेयान पिंटो और स्कूल कें संस्थापक उनके माता-पिता ने गुरूग्राम में संस्थान के परिसर में सात वर्षीय छात्र की हत्या के सिलसिले में आज बंबई उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दायर की। रेयान इंटरनेशनल स्कूल के दो बड़े अधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद ये जमानत याचिकायें दायर की गई हैं।
उनके वकील नितिन प्रधान ने बताया, ‘‘स्कूल के संस्थापक अध्यक्ष ऑगस्टीन पिंटो और स्कूल की प्रबंध निदेशक उनकी पत्नी ग्रेस पिंटो ने अपने बेटे रेयान पिंटो के साथ बंबई उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिये याचिका दायर की है।’’ न्यायमूर्ति अजय गडकरी के समक्ष आज सुबह प्रधान ने यह याचिका लगाई।
वह कल इस मामले पर सुनवाई करेंगे। पुलिस ने आज कहा कि गुरूग्राम में स्कूल परिसर में छात्र की निर्मम हत्या के सिलसिले में रेयान इंटरनेशनल स्कूल के दो वरिष्ठ अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि कार्यवाहक प्रधानाचार्य को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया है। दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युमन ठाकुर का शुक्रवार को स्कूल के शौचालय में शव मिला था। इस मामले में एक बस परिचालक को गिरफ्तार किया गया है। छात्र की हत्या के बाद इस मामले को लेकर लोगों में काफी जनाक्रोश है।