पूर्व सांसद संजय सेठ के बेटे, बहू के साथ लूट का प्रयास-लुटेरों ने थाने तक किया पीछा
लखनऊ। पूर्व राज्यसभा सांसद संजय सेठ के बेटे व बहू के साथ राजधानी लखनऊ में लूट की कोशिश की गई है। यह घटना तब हुई जब संजय सेठ के बेटे कुणाल सेठ अपनी पत्नी अवनी सेठ के साथ एक शादी समारोह से वापस आ रहे थे। इस दौरान काले रंग की सेल्टॉस गाड़ी ने उनका पीछा किया। गाड़ी का पीछा कर रहे हैं बदमाशों ने दिलकुशा चौराहे के पास कुणाल सेठ की गाड़ी को ओवरटेक किया और गाड़ी रोकने की कोशिश की, इस दौरान बदमाशों ने कुणाल सेठ की गाड़ी का शीशा तोड़ने की भी कोशिश की।
हालांकि कुणाल सेठ के ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए गाड़ी नहीं रोकी और गाड़ी को भगाना शुरू किया, जिसके बाद भी बदमाशों ने गाड़ी का पीछा किया। कुणाल सेठ अपनी गाड़ी लेकर गौतमपल्ली थाने पहुंचे इसके बाद बदमाशों ने उनका पीछा छोड़ा।
घटना के बाद कुणाल सेठ के ड्राइवर चंद्र मोहन रावत ने गौतम पल्ली थाने में गाड़ी संख्या यूपी 32 MY 2679 और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। गौतमपल्ली थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि, एफआईआर दर्ज करने के बाद जांच की गई है। सीसीटीवी फुटेज और गाड़ी नंबर के आधार पर एक युवक को पकड़ लिया है। इसके साथ ही कार भी बरामद की गई है। अन्य लोगों की तलाश जारी है इसके अलावा इन सभी आरोपियों के क्या इरादे थे इसका भी पता लगाया जा रहा है।
दो बार गाड़ी रोकने की हुई कोशिश
पुलिस ने जानकारी दी कि कुणाल सोमवार रात अपनी पत्नी अवनी के साथ मेदांता अस्पताल के पास स्थित एक शादी समारोह में गए थे। रात 12 बजे शादी की पार्टी से लौटते समय रजमन बाजार पुलिस चौकी के पास से एक कार ने उनकी गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं इस दौरान युवकों ने दो बार उनकी गाड़ी रोकने का प्रयास किया।
ड्राइवर ने दी जानकारी
ड्राइवर के बताया कि उसने अपनी गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी लेकिन दिलकुशा चौराहे के पास पीछा कर रही गाड़ी ने ओवरटेक कर अचानक अपनी गाड़ी सामने लगा दी। गाड़ी से एक युवक बाहर निकल और हमारी कार का शीशा तोड़ने लगा। ऐसे में ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए गाड़ी को साइड से निकालते हुए सीधे गौतमपल्ली थाने के सामने लाकर खड़ी कर दी।