लीड्स। इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को भारतीय टीम पहली पारी में 471 रन पर आउट हो गई जिसमें कप्तान शुभमन गिल, उपकप्तान ऋषभ पंत और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शतक लगाये। गिल (147) और पंत (134) ने चौथे विकेट के लिये 209 रन की साझेदारी की। इससे पहले जायसवाल (101) और केएल राहुल (42) ने बड़े स्कोर की नींव रखी थी। अपने कल के स्कोर तीन विकेट पर 359 रन से आगे खेलते हुए भारत ने आखिरी सात विकेट 112 रन के भीतर गंवाये। बेन स्टोक्स और जोश टंग ने चार चार विकेट लिये।
इससे पहले ऋषभ पंत (134) के शानदार शतक के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहे भारत की पहली पारी को करारा झटका लगा जब लंच के 20 मिनट पहले एक के बाद एक मध्यक्रम के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गये। भारत ने अपनी पहली पारी के कल के स्कोर तीन विकेट पर 359 से आगे खेलना शुरू किया और कप्तान गिल (147) के साथ ऋषभ पंत ने खेल के पहले सत्र की शुरुआत शानदार तरीके से की।
दोनों बल्लेबाजों ने मैदान के चारों ओर कई दर्शनीय शॉट्स लगाये। दोनों के खेल को देखकर लग रहा था कि भारत एक विशाल स्कोर की पटकथा लिखने में सफल होगा। पंत ने इस बीच अपना अपने करियर का छठा शतक पूरा किया। इंग्लैंड को आज पहली सफलता लंच के करीब 20 मिनट पहले मिली जब स्पिनर शोयब बशीर की गेंद को उड़ाने के प्रयास में गिल डीप बैकवर्ड स्कैवयर लेग पर खड़े जोश टोंग के हाथों लपके गये। उन्होंने अपनी शानदार शतकीय पारी में 227 गेंद खेलकर 19 चौके और एक छक्का लगाया।
गिल के आउट होने के बाद करुण नायर बेन स्टोक्स की गेंद पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से एक्सट्रा कवर पर लपके गये। पोप ने फुटबाल के गोलकीपर की तरह हवा में उछल कर उनका कैच पकड़ा। एक छोर पर खूंटा गाड़ कर अंग्रेज गेंदबाजों की धुनायी कर रहे पंत को जोश टोंग ने पगबाधा आउट किया।
पंत ने डीआरएस का इस्तेमाल किया मगर गेंद विकेट पर जा रही थी। पंत ने अपनी शतकीय पारी में 12 चौके और छह छक्के जड़े। लंच से ठीक पहले भारत को सातवां झटका शार्दुल ठाकुर (1) के रुप में लगा। वह स्टाेक्स का चौथा शिकार बने।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए
नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।