राजधानी में हो रही रिमझिम बारिश के साथ चली तेज हवाओं ने उमस और भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत दी। वहीं, दूसरी तरफ पुराने शहर की तंग गलियों बने में पुराने मकानों के लिए यह बारिश आफत बनकर बसर रही है। सोमवार को सआदतगंज क्षेत्र के मंसूरनगर में रिमझिम बारिश के बीच एक जर्जर मकान भरभरा कर ढह गया। इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम ने क्षतिग्रस्त मकान में रह रहे परिवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। वहीं, दूसरी तरफ अमीनाबाद की पुरानी मेडिसिन मार्केट के पास रिमझिम बारिश में एक विशालकाय पेड़ नीचे-खड़ी दोपहिया गाड़ियों पर गिर पड़ा। जिसमें कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
दरअसल, सआदतगंज के मंसूरनगर में गिरधारी सिंह इंटर कॉलेज के पास राजकुमार सपरिवार एक जर्जर मकान में रह रहे थे। सोमवार सुबह से हो रही बारिश में उनका मकान भरभरा कर ढह गया। उनके मकान की खस्ता हालत को देखकर पूर्व में नगर निगम ने भवन खाली करने की चेतावनी देते हुए एक नोटिस जारी किया था। बावजूद इसके राजकुमार ने मकान खाली नहीं किया था। हालांकि, इस हादसे के बाद से पड़ोस के मकानों में भी दरारे आ गई हैं। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस बल के साथ सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य में जुट गई।
सआदतगंज कोतवाली प्रभारी ने बताया कि इस हादसे में जर्जर मकान की दीवार पड़ोस के मकान के सहारे अटक गई। घटना के दौरान पड़ोस के मकान व क्षतिग्रस्त हुए मकान में रहने वाले सभी लोग बाहर आ गए। इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। सूचना पर पहुंची नगर निगम व पुलिस टीम मौके पर मलबा हटाने में जुटी हुई है। हालांकि, टीम की ओर से मकान मालिक को किसी बड़े हादसे का अंदेशा जताते हुए जल्द से जल्द मकान खाली करने की हिदायत दी गयी है।
लखनऊ के अमीनाबाद की ओल्ड मेडिसिन मार्केट में एक पुराना पेड़ अचानक गिर गया। पेड़ गिरने से बाजार में अफरा-तफरी मच गई और कई मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हो गईं। पेड़ गिरने की घटना तकिया धामी शाह में हुई, जहां खड़ी गाड़ियों पर पेड़ गिर गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पेड़ काफी पुराना था और उसकी जड़ें कमजोर हो गई थीं, जिससे वह गिर गया। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया और राहत कार्य शुरू कर दिया।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए
नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।