जियो फोन की प्री-बुकिंग शुरू होने से जियो की वेबसाइट ठप
नई दिल्ली। Reliance live के ‘जियो फोन’ की गुरुवार से शुरू हुई प्री-बुकिंग के चलते उसकी वेबसाइट शाम के समय ठप हो गई। उल्लेखनीय है कि शाम साढ़े पांच बजे के आस-पास कंपनी की वेबसाइट पर ‘कंटेंट सर्वर एरर’ का संदेश दिखाई देने लगा था।
रिलायंस के इस फोन के लिए दिल्ली में उसके स्टोरों पर भारी भीड़ भी देखी गई। गौरतलब है कि कंपनी ने इस फीचर फोन की पेशकश मात्र 1,500 रुपये की ‘जमानत राशि’ में की है। इस फीचर फोन में 4जी की कई सुविधाएं उपलब्ध हैं और कंपनी का दावा है कि वह तीन साल के बाद उपकरण लौटाने पर ग्राहक से लिए 1,500 रुपये भी लौटा दिए जाएंगे।