विविध
ट्रेन में बम की फर्जी कॉल के बाद नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर तलाशी
नई दिल्ली ।दिल्ली पहुंचने वाली एक ट्रेन में विस्फोटक लगाए जाने की फर्जी कॉल के बाद पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने ट्रेनों की गहन तलाशी ली। यह कॉल आज तड़के आई थी। डीसीपी (रेलवे) परवेज अहमद ने बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष को तड़के तीन बजकर 10 मिनट पर यह कॉल आई थी। इसके बाद दिल्ली पहुंचने वाली सभी ट्रेनों की तलाशी ली गई।
अधिकारी ने बताया, ‘‘फोन करने वाले व्यक्ति ने ट्रेन का नाम नहीं बताया था। उसने यह भी नहीं बताया था कि वह ट्रेन किस स्टेशन पर पहुंच रही है। इसलिए आने वाली सभी ट्रेनों की गहन जांच की गई लेकिन कुछ भी बरामद नहीं हुआ।’’ पुलिस ने कहा कि ये तलाशियां सुबह साढ़े नौ बजे तक ली गईं। इस समय तक अधिकतर ट्रेनें नयी दिल्ली स्टेशन पहुंच जाती हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आगे की जांच जारी है।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।