हनीप्रीत की तलाश में हरियाणा पुलिस ने दिल्ली में छापा मारा
चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस ने जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की कथित दत्तक पुत्री हनीप्रीत इंसां को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली के कई स्थानों पर छापेमारी की। गुरमीत राम रहीम को बलात्कार के दो मामलों में दोषी करार दिए जाने के बाद भड़की हिंसा के संबंध में हनीप्रीत के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। पुलिस ने यहां बताया कि हनीप्रीत और डेरा के दो अन्य पदाधिकारियों का पता लगाने के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। हालांकि पुलिस ने उन स्थानों के नाम नहीं बताए जहां छापे मारे जा रहे हैं।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि पंचकूला पुलिस की एक टीम हनीप्रीत के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट लेकर आई थी। उसे गुप्त सूचना मिली थी कि हनीप्रीत दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश के ए ब्लॉक स्थित एक घर में मौजूद है। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त रोमिल बानिया ने कहा कि हालांकि छापेमारी से कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ। संबंधित घर में छापेमारी सुबह सात बजकर 30 मिनट पर हुई और वहां सिर्फ मकान का केयरटेकर मिला। बानिया ने बताया कि यह घर डेरा सच्चा सौदा के नाम पर पंजीकृत है। पुलिस ने कहा कि जो भी व्यक्ति इन लोगों की गिरफ्तारी कराने वाली जानकारी मुहैया कराएगा, उसे इनाम दिया जाएगा और उसकी पहचान भी गुप्त रखी जाएगी।
हरियाणा पुलिस ने बताया कि पंचकूला में हुई हिंसा के संबंध में पंचकूला की एक अदालत ने सोमवार को हनीप्रीत इंसां, डेरा प्रवक्ता आदित्य इंसां और डेरा के शीर्ष पदाधिकारी पवन इंसां के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने कल तीनों आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए जाने का आग्रह करते हुए अदालत के समक्ष आवेदन दिया था।
पुलिस महानिदेशक बीएस संधु ने कहा कि एसआईटी के आवेदन को स्वीकार करते हुए अदालत ने इन लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया। संधु ने कहा, “अगर ये तीनों गिरफ्तारी से बचते रहे तो पुलिस इन लोगों को भगोड़ा घोषित कराने के लिए पुन: अदालत जाएगी।” पंचकूला में सीबीआई अदालत द्वारा 25 अगस्त को बलात्कार के दो मामलों में डेरा प्रमुख को दोषी करार दिए जाने के बाद से हनीप्रीत फरार है। हनीप्रीत ने आज अग्रिम जमानत की आग्रह करते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।
राम रहीम को बलात्कार के दो मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद भड़की हिंसा के संबंध में हरियाणा पुलिस द्वारा हिंसा के मामले में जारी वांछित 43 लोगों की सूची में प्रियंका तनेजा उर्फ हनीप्रीत का नाम भी है। हनीप्रीत के खिलाफ हरियाणा पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया था और पहले उसके खिलाफ पंचकूला के सेक्टर पांच के पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था। पच्चीस अगस्त को पंचकूला में भड़की हिंसा के संबंध में दर्ज की गई प्राथमिकी संख्या 345 में हनीप्रीत का नाम आरोपी के तौर पर दर्ज किया गया था।