हिंसा को लेकर पंचकूला के पुलिस उपायुक्त निलंबित किये गये
चंडीगढ़। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को बलात्कार का दोषी करार दिये जाने के बाद शुरू हुई हिंसा में पंचकूला में 29 लोगों की मौत होने के एक दिन बाद हरियाणा सरकार ने आज जिले के पुलिस उपायुक्त को निलंबित कर दिया। आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि आईपीएस अधिकारी एवं पंचकूला के पुलिस उपायुक्त अशोक कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
इसमें कहा गया है कि निलंबन के दौरान वह हरियाणा में पंचकूला के पुलिस महानिदेशक कार्यालय को रिपोर्ट करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने दावा किया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को पंचकूला में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा के आदेश को प्रभावी ढंग से लागू कराने में नाकाम रहने का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सीबीआई अदालत द्वारा बलात्कार के मामले में राम रहीम सिंह को दोषी करार दिये जाने के बाद पंचकूला में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी कल हिंसा पर उतर आये थे।