योगी कैबिनेट विस्तार पर बोले ओपी राजभर- हमें राजभवन या सीएमओ से कोई सूचना नहीं मिली है…
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट विस्तार पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा, “हमें राजभवन या सीएमओ से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।
हमें सिर्फ खबर मिली है कि शाम 5 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा… हमारी कोई मांग नहीं है। यह सीएम को तय करना है कि कौन सा विभाग किसे देना है।
बता दें कि मंगलवार शाम 5 बजे योगी मंत्रिमंडल के विस्तार की संभावना जताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक आज शाम 5 बजे ओमप्रकाश राजभर, दारा सिंह चौहान कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं।
वहीं रालोद के खेमे से एक दो मंत्री बनाए जा सकते हैं। बीजेपी के खेमे से एक- दो और मंत्री हो सकते हैं।