अब आनलाइन होगा EMD का भुगतान
अब ई-टेन्डरिंग प्रणाली के तहत टेन्डर शुल्क एवं धरोहर (EMD) की धनराशि का लेन-देन ऑनलाइन किया जाएगा। इस निर्णय की जानकारी प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं आईटी इलेक्ट्रानिक्स मंत्री डा दिनेश शर्मा ने दी है।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने पारदर्शिता एवं प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से पहले ही सभी विभागों के लिए ई-टेन्डरिंग प्रक्रिया को बाध्यकारी कर दिया है।टेन्डर शुल्क एवं धरोहर धनराशि के ऑनलाइन प्राप्ति एवं भुगतान के लिए विभागीय शासनादेश भी जारी कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि टेन्डर शुल्क एवं धरोहर धनराशि के ऑनलाइन प्राप्ति एवं भुगतान व्यवस्था को प्रदेश में ई-टेन्डरिंग के लिए नामित नोडल संस्था यूपी इलेक्ट्रानिक्स कारपोरेशन, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी), वित्त विभाग तथा आईटीएवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग द्वारा पारस्परिक समन्वयन से लागू किया जायेगा।
इसके लिए एसबीआई और सूचना प्रौद्योगिकी तथा इलेक्ट्रानिक्स विभाग के मध्य एक एमओयू हस्ताक्षरित किया जायेगा।
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि निविदादाताओं (टेंडरकर्ताओं) की ओर से निविदा (टेंडर) शुल्क व धरोहर धनराशि का भुगतान इन्टरनेट बैंकिंग, एनईएफटी या आरटीजीएस से किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि शासकीय विभागों एवं सार्वजनिक उपक्रमों के टेन्डर शुल्क एवं धरोहर राशि को जवाहर भवन लखनऊ स्थित भारतीय स्टेट बैंक में खोले गये खातों में जमा किया जायेगा।
कहा कि ऐसे शासकीय विभाग, जिनके बिलों का आहरण कोषागार के माध्यम से होता है, कामन पूलिंग एकाउन्ट (नान आपरेटिंग एकाउंट) में तथा सार्वजनिक उपक्रमों/संस्थाओं के लिए एक सिंगिल अथवा मल्टीपल नान आपरेटिंग एकाउंट में जमा किया जायेगा।