
मुख्यमंत्री के आवास के बाहर नीतीश और शरद के समर्थक आपस में भिडे़
पटना। मुख्यमंत्री आवास के बाहर शरद यादव और Nitish Kumar के समर्थकों के बीच उस समय भिड़त हो गई जब शरद के विश्वासपात्र उन्हें ‘जनअदालत कार्यक्रम’ स्थल ले जा रहे थे। दोपहिया वाहन पर सवार शरद यादव के समर्थक पटना हवाई अड्डे से उन्हें एस्कोर्ट करते हुए ‘जनअदालत कार्यक्रम’ स्थल एस के मेमोरियल हाल जा रहे थे। मुख्यमंत्री आवास के समीप आने पर वे शरद यादव के पक्ष में नारेबाजी करने लगे। शरद को एस्कोर्ट कर रहे उनके समर्थकों में से कुछ के हाथों में डंडे थे और उन्होंने हवा में बेल्ट भी लहराया तथा मुख्यमंत्री आवास एक अण्णे मार्ग के भीतर प्रवेश करने की कोशिश की। कुछ ही देर में नीतीश के समर्थक भी बडी संख्या में वहां पहुंच गए और उन्होंने शरद के समर्थकों को खदेड दिया । जदयू के निलंबित सांसद अली अनवर के साथ अपनी कार में सवार शरद यादव ने इस अप्रिय घटना पर कोई टिप्पणी करने से इनकार करते हुए पत्रकारों से केवल इतना कहा “मैं कार्यक्रम के दौरान ही बोलूंगा”, और वे श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल रवाना हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री आवास के समीप पहुंचे पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।