दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या, पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
एटा कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में दो लाख रूपये दहेज की मांग कर रहे ससुरालीजनों ने मारपीट कर एक विवाहिता की हत्या कर दी।
इसके बाद घटना में मोड़ देने के उद्देश्य से शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया गया। मामले की रिपोर्ट मृतका के पिता ने पति सहित सात लोगों के खिलाफ दर्ज कराई है।
घटनाक्रम के अनुसार जैथरा के ग्राम सुल्तानपुर निवासी नेत्रपाल सिंह का कहना है कि उसने 7 माह पूर्व अपनी 19 वर्षीय बेटी साधना की शादी यथाशक्ति दानदहेज देकर बड़े ही धूमधाम के साथ कोतवाली देहात के ग्राम नरहरा निवासी गुड्डू उर्फ सत्यपाल सिंह के साथ की थी। विवाह के दौरान दानदहेज से वर पक्ष संतुष्ट नहीं हुआ और शादी के बाद भी दहेज की मांग करने लगे।
मृतक विवाहिता के परिजनों का आरोप है कि दो लाख रुपये की मांग पूरी नहीं हुई तो ससुरालीजनों द्वारा मार-पीटकर साधना की हत्या कर दी और घटना को आत्महत्या का रूप देने के उद्देश्य से शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया गया।
घटना को अंजाम देकर हत्यारोपी फरार हो गये। सूचना पर गई पुलिस ने शव को कब्जे में कर कानूनी कार्रवाई की है। घटना की रिपोर्ट पति सत्यपाल सहित सात के खिलाफ पंजीकृत कराई गई है।