
MP के वित्त मंत्री ने चिंता जताते हुए कहा ! कि सरकारी खजाना हुआ ख़त्म
भोपाल – मध्य प्रदेश में लगाातार पेट्रोल-डीजल सहित अन्य खाद्य पदार्थों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। इसी कड़ी में प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का बड़ा बयान सामने आया है। वित्त मंत्री ने कहा है। कि कोरोना के कारण प्रदेश सरकार का खजाना खाली हो चुका है। चवन्नी भी नहीं बची है।
दरअसल वित्त मंत्री गुरुवार को सुबह 10 बजे देवास रोड स्थित सर्किट हॉउस पहुंचे थे। जहां उन्होंने महंगाई पर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को लेकर मीडिया से बातचीत की थी। इसी दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बोलने की ना कोई गुंजाईश है ना अधिकार है।
वहीं महंगाई पर जब सवाल किया तो वित्त मंत्री को कोई जवाब नहीं सूझा। मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का खजाना खाली हो चुका है। अब चवन्नी भी नहीं है। हालांकि मंत्री ने डैमेज कंट्रोल करते हुए ये भी कहा कि खजाना खाली होने पर चिंता की बात नहीं, सभी आवश्यक कार्य होंगे।
आपको बता दें कि 11 जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी एक कार्यक्रम में कहा था। कि कोरोना के कारण सरकार का खजाना खाली हो चुका है। इसी बात को लेकर गुरुवार को वित्त मंत्री देवड़ा ने कहा की खजाना भरना और खाली होना चलता रहता है। विकास के कार्य नहीं रुकेंगे।