
MG अप्रैल महीने में ला रही है इलेक्ट्रिक हैचबैक कार
एमजी मोटर्स अपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार पेश करने की तैयारी कर रहा है। यह एक इलेक्ट्रिक कार है। जो इस साल होने वाले बीजिंग मोटर शो के दौरान पेश की जाएगी और यह इस साल अप्रैल माह के दौरान आयोजित होगा। यह अपकमिंग ईवी कार को कॉन्सैप्ट वर्जन में पेश किया जाएगा. इसका प्रोडक्शन वर्जन इस साल 2022 के अंत तक आ सकता है।
इसके ग्लोबली वर्जन की सेल 2023 में होगी. इसकी शुरुआत चीनी मार्केट से हो सकती है। बताते चलें कि एमजी की वर्तमान में एमजी जेडएस ईवी एसयूवी मौजूद है। और पुरानी रिपोर्ट्स की बात करें तो कंपनी जेडएस ईवी 2 एसयूवी को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है।
पिक्चर के मुताबिक, इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक हैचबैक कार में फ्रंट बंपर का शेप एमजी साइबरस्टेर कॉन्सेप्ट की तरह ही होगा. बैक पैनल की बात करें तो इस बार में स्लोपिंग विंड स्क्रीन दी गई है।इसमें बड़े टेल लाइट भी नजर आ सकती है. इस कार में बड़े व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है. हालांकि अभी फाइनल वर्जन का इंतजार करना होगा कि उसमें क्या-क्या बदलाव किए जाएंगे।
बैटरी पैक की बात करें तो इस कार में नीचे की तरफ बैटरी लगाई गई है। जैसे अन्य ईवी कार में मिलते है। इसमें इंडिपेंटेड रियर सस्पेंस मिलेंगे। हालांकि अभी इंटीरियर के बारे में जानकारी नहीं दी गई है और तस्वीर में साफ-साफ कुछ नहीं दिखाई दे रहा है। फ्रंट रो सीट्स में बकेट सीट्स हो सकती है और वे ब्लैक कलर में होंगी।
एमजी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक हैचबैक कार में आईसी इंजन ऑप्शन के साथ-साथ इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का भी विकल्प मिलेगा। हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से इस बात को भी कंफर्म नहीं किया गया है कि यह इलेक्ट्रिक कार भारत में दस्तक देगी या नहीं।
भारत में MG ZS EV का पहले से मौजूद
एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक कार को 2020 के शुरुआत में लॉन्च किया जा चुका है। फिलहाल, एमजी जेडएस ईवी कंपनी की भारत में एकमात्र इलेक्ट्रिक कार है. इसे फास्ट चार्जर की मदद से केवल 50 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में तकरीबन 340 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है।