
विविध
Mercedes ने पेश की लक्जरी कार एएमजी जीटी आर, कीमत 2.23 करोड़
नई दिल्ली ।लग्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी Mercedes-बेंज ने देश में आज एएमजी जीटी आर पेश की जिसकी दिल्ली में शोरूम पर कीमत 2.23 करोड़ रुपये है। कंपनी ने इसके अलावा 2.19 करोड़ रुपये से शुरू होने वाला वाहन एएमजी जीटी रोडस्टर भी पेश किया।
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा प्रबंध निदेशक रोलैंड फोल्जर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘सबसे तेज परिवार (मर्सिडीज) की सबसे तेज कारें यहां पेश करना इस बात का सबूत है कि भारत का महत्व लगातार बढ़ रहा है और यहां स्पोर्ट्स कारों की संभावनाएं बेहतर हुई हैं।’’ उन्होंने कहा कि कंपनी को भरोसा है कि इन दोनों कारों को पेश किए जाने से उसकी ओर और अधिक उपभोक्ता आकर्षित होंगे।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।