
अखाड़ा बनी लखनऊ की कसाईबाड़ा PHC, एएनएम ने लगाए ठुमके-नर्स से जमकर हुआ झगड़ा
लखनऊ। कसाईबाड़ा पीएचसी शनिवार को अखाड़ा बन गई। पहले यहां पर तैनात एएनएम ने गाना बजाकर जमकर ठुमके लगाए। कुछ ही देर बाद स्टॉफ नर्स व एएनएम के बीच झगड़ा हो गया। इससे पीएचसी पर चिकित्सकीय काम बाधित हो गया। पीएचसी प्रभारी मौके पर पहुंची तो वहां पर इलाज न मिलने से नाराज एक तीमारदार पीएचसी प्रभारी से भिड़ गया। दोनों के बीच तीखी झड़प हुई। महिला डॉक्टर ने वीडियो बनाना शुरू किया तो आरोप है कि तीमारदार ने मोबाइल छीनकर अभद्रता की। इस मसले को लेकर शिकायत सीएमओ आफिस में हुई। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।
गणेशगंज स्थित कसाईबाड़ा पीएचसी रेडक्रॉस सीएचसी के अधीन संचालित है। पीएचसी प्रभारी डॉ. प्रिंयका त्रिपाठी हैं। वह दोपहर में संकल्प यात्रा की ड्यूटी करने गई थी। यहां पर तैनात एएनएम ने पीएचसी पर गाना बजाकर जमकर ठुमके लगाए। इसी बीच एएनएम व स्टॉफ नर्स के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मामले की जानकारी पाकर एएनएम की तरफ से एलडीए कॉलोनी का रहने वाला पिंकू आ गया। पीएचसी पर काफी देर तक हंगामा होता रहा। चिकित्सकीय कार्य बाधित हो गया। मरीज इलाज के इंतजार में बैठे रहे। पीएचसी प्रभारी मौके पर आई तो वह पिंकू डॉक्टर से भिड़कर अभद्रता करने लगा। पीएचसी प्रभारी ने युवक का वीडियो बनाना शुरू किया तो उसने मोबाइल झपट्टा मारकर छीन लिया। महिला प्रभारी ने इसकी शिकायत नाका कोतवाली में करने संग सीएमओ आफिस में दर्ज कराई। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।
सीएमओ डॉ. मनोज के मुताबिक, मामले के लिए जांच कमेटी गठित की जा रही है। पीएचसी पर डांस किए जाने का मामला बेहद गंभीर है। बताया एएनएम की शिकायत कई दफा पहले भी आ चुकी है। जांच में एएनएम-स्टाॅफ नर्स दोषी मिले तो उन्हें हटाया जाएगा। हालांकि दोनों को नोटिस जारी किया गया है।