पीएसी बटालियन में तैनात दरोगा की संदिग्ध अवस्था में मौत
लखनऊ। हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पीएसी बटालियन में तैनात दरोगा विश्वेंद्र (39) की शनिवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इसके बाद उन्होंने नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पीएसी जवानों ने दरोगा के परिजनों को सूचना देते हुए शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पीएसी आठ बटालियन में तैनात प्रभारी निरीक्षक अतुल सिंह के मुताबिक, मूलरूप से बिजनौर जनपद निवासी दरोगा विश्वेंद्र बरेली में तैनात थे। चार दिन पूर्व उनकी निर्वाचन आयोग में ड्यूटी लगाई थी। इसके लिए वह लखनऊ आए थे।
बताया कि शनिवार सुबह करीब पांच बजे दरोगा की नींद टूटी तो उनके सिर में तेज दर्द होने लगा। जिस वजह से वह कराहते हुए साथियों को पुकारने लगे। इसके बाद वह अचानक कमरे की फर्श पर अचेत हो गए। आनन-फानन पीएसी जवानों ने उन्हें सिविल अस्पताल में पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद जवानों ने आलाधिकारियों को सूचना देते हुए पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक अतुल सिंह का कहना है कि दरोगा के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई। हालांकि, देर शाम परिजन दरोगा का शव लेकर बिजनौर रवाना हो गए हैं।