Indian Army ने सैन्य कर्मियों को पदक से नवाजा
Indian Army ने अदम्य साहस और शौर्य का परिचय देकर देश की सेवा करने वाले बहादुर सैन्य अधिकारियों एवं वीर जवानों को सम्मानित किया।
सेना की मध्य कमान द्वारा उत्तराखंड के रानीखेत में स्थित कुमाऊं रेजिमेन्टल सेन्टर में मंगलवार को एक ‘अलंकरण समारोह’ का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मध्य कमान के सेनाध्यक्ष ले. जनरल बलवंत सिंह नेगी ने 55 सैन्य कर्मियों को वीरता पदकों एवं विशिष्ट सेवा पदकों से अलंकृत किया गया।
यह वीरता पदक सैन्य सेवा के दौरान असाधारण वीरता के साथ कर्तव्य निर्वहन के लिए, जबकि विशिष्ट सेवा पदक सराहनीय एवं विशिष्ट सेवाओं के लिए प्रदान किये जाते हैं।
अलंकरण समारोह के दौरान 04 युद्ध सेवा पदक, शौर्य एवं वीरता के लिए 06 सेना पदक (एक मरणोपरांत), विशिष्ट सेवाओं के लिए 06 सेना पदक, 01 बार-टू-विशिष्ट सेवा पदक, 12 विशिष्ट सेवा पदक, सैन्य यूनिटां को मध्य कमान के जीओसी-इन-सी का 06 यूनिट प्रशस्ति पत्र, 18 सूर्या ट्रॉफी, 01 सर्वोत्तम जीवन रक्षक पदक तथा 01 जीवन रक्षक पदक, प्रदान किये गये।
जीवन रक्षक पदक ‘मरणोपरांत’ सैपर वड मित्रा चौधरी को प्रदान किया गया जिन्होंने मेरठ में एक युवा बालिका की जान बचाने में स्वयं की जान की बाजी लगा दी थी।
ले. जनरल नेगी ने सभी अलंकृत जांबाज पदक विजेता सैन्यकर्मियों तथा पदक विजेता यूनिटों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी रैंकों के सैन्यकर्मियों को देश एवं सेना के नाम को गौरवान्वित करने के लिए तैयार रहना होगा।