
भारत ने 5 विकेट से जीता रांची टेस्ट, रोहित और गिल के अर्धशतक
रांची। भारतीय टीम ने रांची टेस्ट में इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया। 192 रनों के टारगेट को भारतीय टीम ने खेल के चौथे दिन चाय से पहले हासिल कर लिया। शुभमन गिल 52 और ध्रुव जुरेल 39 रन बनाकर नाबाद रहे। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले ली है। टेस्ट सीरीज पांचवां एवं आखिरी 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा।
इंग्लैंड टीम तीसरे दिन के तीसरे सेशन में दूसरी पारी में 145 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड की पहली पारी के 46 रन की लीड के आधार पर भारत को 192 रन का टारगेट मिला। इससे पहले, इंग्लैंड टीम पहली पारी में 353 और भारतीय टीम 307 रन पर ऑलआउट हुई।
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को लंच तक तीन विकेट पर 118 रन बना लिये और उसे जीत के लिये 74 रन की जरूरत है। रोहित शर्मा ने 81 गेंद में 55 रन बनाये जबकि यशस्वी जायसवाल ने 37 रन बनाकर उनके साथ 84 रन की साझेदारी की। रजत पाटीदार खाता खोले बिना आउट हो गए। शुभमन गिल 18 और रविंद्र जडेजा तीन रन बनाकर खेल रहे हैं।
इंग्लैंड की ओर से जो रूट, टॉम हार्टली और शोएब बशीर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया है। भारत ने पहली पारी में ध्रुव जुरेल 90 रन के जोरदार संघर्ष के बाद चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को रविचंद्रन अश्विन ( 51 रन पर पांच विकेट) और कुलदीप यादव (22 रन पर चार विकेट) की कातिलाना गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की दूसरी पारी 145 रन पर सिमट गयी।