गोरखपुर के विकास से सम्बन्धित 252 करोड़ रु0 की 91 परियोजनाओं का लोकार्पण किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद गोरखपुर में हिन्दुस्तान उर्वरक रसायन लि0 कारखाना परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत आयोजित 01 हजार जोड़ो के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होकर नव दम्पतियों को उपहार एवं आशीर्वाद प्रदान किया।
मुख्यमंत्री ने सामूहिक विवाह में शामिल सभी जोड़ों को नये जीवन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंनेे जनपद गोरखपुर के विकास से सम्बन्धित 252 करोड़ रुपये की 91 परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बसंत पंचमी के पावन दिन पर यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। यह मां सरस्वती की कृपा है। मां सरस्वती की कृपा से सारे कार्य हो जाते है।
आज के दिन प्रकृति सौन्दर्य के चरम की ओर अग्रसर होती है। एक सद्गृहस्थ के लिए विवाह एक संस्कार है, जिसके माध्यम से वह अपनी पैतृक परम्परा को आगे बढ़ाने का कार्य करता है। सृष्टि की रचना एवं जीवन चक्र इसी से जुड़ा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से अब तक 03 लाख गरीब बेटियों की शादी करायी गयी है। आज 01 हजार जोड़े एक नये जीवन में प्रवेश कर रहे है।
इस योजना में प्रत्येक जोड़े को सरकार द्वारा 51 हजार रुपये की धनराशि उपलब्ध करायी जाती है। इसमें 35 हजार रुपये बेटी के खाते में तथा शेष धनराशि उनके जरूरत के सामान में खर्च की जाती है।
गरीब परिवार की बेटियों की शादी में मुख्यमंत्री के साथ जनप्रतिनिधिगण का शामिल होना सबके लिए हर्ष की बात है। यह एक अभिनव कार्यक्रम है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी को ध्यान देना होगा कि समाज में बाल विवाह जैसी कुरीति कहीं भी न हो। दहेज न लेने, न देने के भाव के साथ आगे बढ़ना है। तलाक जैसी कुप्रथा का उन्मूलन करना है। बहुविवाह के प्रचलन को समाप्त करना है।