
Bullet train परियोजना के लिए वडोदरा में बनेगा हाई-स्पीड रेल प्रशिक्षण केन्द्र
वडोदरा। देश की पहली Bullet train परियोजना के लिए 600 करोड़ रुपये की लागत से वडोदरा में हाई-स्पीड रेल प्रशिक्षण केन्द्र बनाया जाएगा। भारतीय हाई स्पीड रेल निगम लिमिडेट (एचएसआरसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज इस आशय की जानकारी दी।
एचएसआरसी के प्रबंध निदेशक अचल खरे ने कहा कि, ‘‘भारतीय रेल राष्ट्रीय अकादमी (एनएआईआर) परिसर के भीतर पांच हेक्टेयर जमीन में इस केन्द्र की स्थापना होगी।’’ खरे ने कहा, ‘‘इस प्रशिक्षण केन्द्र में पटरियों का एक नमूना तैयार किया जाएगा, जिसमें ऊपर इलेक्ट्रिकल प्रणाली लगी हुई होगी ताकि मुंबई-अहमदाबाद रूट पर चलने वाली बुलेट ट्रेन का परीक्षण हो सके।’’
अधिकारी के अनुसार, संभावना है कि यह केन्द्र 2020 तक काम करने लगेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे कल मुंबई से अहमदाबाद के बीच देश की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना का शिलान्यास करेंगे।