Hatharas में बस ने कार को मारी टक्कर,छह की मौत
हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में आज एक कार और बस की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि फिरोजाबाद के नारखी थाना क्षेत्र का रहने वाला एक परिवार मथुरा से बांके बिहारी के दर्शन करके वापस अपने गांव जा रहा था।
31 मई और एक जून की दरम्यानी रात उन्होंने यमुना एक्सप्रेस-वे पर सादाबाद तहसील के मिढ़ावली गांव के पास किसी काम से अपनी कार रोकी थी, तभी एक तेज रफ्तार बस ने उनके वाहन को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि इस भीषण हादसे में मनीषा, उनके पुत्र विपिन, हीरो, बेटियों हीरा और सपना तथा कार चालक संदीप की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। सूत्रों ने बताया कि हादसे में गम्भीर रूप से घायल तीन अन्य लोगों को आगरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेजे गये हैं।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।