हज यात्रियों को लेकर श्रीनगर आ रही उड़ानें रद्द
श्रीनगर। हज यात्रियों को जेद्दा से श्रीनगर लेकर आ रही विशेष उड़ानों को नई दिल्ली में विलंब होने के बाद आज शाम रद्द कर दिया गया जिसके बाद हज यात्रियों के परिवारवालों ने विरोध प्रदर्शन किया। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि एयर इंडिया की ओर से परिचालित उड़ानों को तब रद्द किया गया जब पहली उड़ान को डीजीसीए ने श्रीनगर हवाई अड्डे पर उतरने की अनुमति देने से मना कर दिया था।
उड़ानें आज जेद्दा से यात्रियों के दो जत्थों को लेकर यहां पहुंचने वाली थीं। इस सालाना पवित्र तीर्थ यात्रा की समाप्ति के बाद हज यात्रियों की आज से वापसी शुरू हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि हालांकि दोनों ही विमानों को नयी दिल्ली हवाई अड्डे पर विलंब हो गया। एक विमान ने जब दिल्ली से उड़ान भरी तो विमान को उस समय वापस जाने के लिए कह दिया गया जब वह दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम के ऊपर था।
एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया कि उड़ान इसलिए नयी दिल्ली लौट गई क्योंकि डीजीसीए ने उसे उतरने की अनुमति नहीं दी। उन्होंने बताया कि एयरलाइन श्रद्धालुओं के कल श्रीनगर पहुंचने के लिए व्यवस्था कर रही है। जब हवाई अड्डे पर प्रतीक्षा कर रहे, श्रद्धालुओं के परिजनों को उड़ानें रद्द होने की जानकारी दी गई तो उन्होंने विरोध शुरू कर दिया। हवाई अड्डा अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों को तितर बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।