
मेघवाल-माल व सेवा कर के कार्यान्वयन पर सरकार की निगाह
नई दिल्ली । जीएसटी पर लगाम के लिए केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल लगातार निगाह लगाए हुए हैं उन्होंनें कहा कि सरकार की माल व सेवा कर (जीएसटी) के कार्यान्वयन पर लगातार निगाह हैI
किसी भी तरह के परेशानी वाले मुद्दों को तत्काल निपटाया जा रहा है। वे यहां पीएचडी चैंबर के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि कर भुगतान के संबंध में कुछ मुद्दे सामने आए हैं और जीएसटी नेटवर्क (जीएसटीएन) से उनके समाधान को कहा गया है।
जीएसटी पर लगाम
उन्होंने कहा कि अधिकारी विभिन्न जिंसों पर जीएसटी के असर पर लगाम लगाए हैं। उन्होंने कहा कि 180 अधिकारी व 30 मंत्री काम पर लगे हैं।
मंत्री ने कहा कि उन्हें विभिन्न१८० अधिकारी और ३० मंत्री को काम पर लगाने का क्या मतलब, इसमें से काम तो केवल १८० अधिकारी ही करेंगे, बाकी के ३० मंत्री तो केवल नाम के ही हैं I
जब अच्छे जानकार तक इससे परेशां हैं तो इन मंत्रियों को क्या जानकारी, इनका नाम तो केवल प्रचार के लिए लिया जा रहा है I अगर इतना ही आसान होता तो फिर किसी को परेशान होने कि आवश्यकता ही नहीं थी.और न ही मंत्री को आश्वाशन देने कि आवश्यकता थी.
जिलों व कस्बों से सूचनाएं मिल रही हैं और वे यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि किस तरह की प्रक्रियात्मक दिक्कतें आ रही हैं। इस तरह की दिक्कत आने पर कर अधिकारी उनका समाधान करते हैं।
उल्लेखनीय है कि देश में जीएसटी का कार्यान्वयन एक जुलाई से किया गया है। जीडीपी वृद्धि के बारे में उन्होंने कहा कि जीएसटी के कार्यान्वयन के मद्देनजर पुराना भंडार निकालने की कवायद के बीच जून में विनिर्माण प्रभावित हुआ।
वृद्धि दर अप्रैल जून के दौरान तीन साल के निचले स्तर 5.7 प्रतिशत पर आ गई। हालांकि मेघवाल ने उम्मीद जताई कि आर्थिक वृद्धि को अगली तिमाही में बल मिलेगा।