चीनी के दाम पर अंकुश के लिये मिलों पर लागू हुई स्टॉक सीमा
नई दिल्ली। त्यौहारों के मौसम में चीनी के दाम नियंत्रण में रखने के उद्देश्य से सरकार ने चीनी मिलों पर अगले दो महीने के लिये स्टॉक सीमा लागू कर दी है। खाद्य मंत्री राम विलास पासवान ने आज यह जानकारी दी। मौजूदा चीनी मौसम के दौरान देश में चीनी उत्पादन घटकर 2.10 करोड़ टन रह जाने का अनुमान है जबकि पिछले वर्ष चीनी उत्पादन 2.50 करोड़ टन रहा था। भारत दुनिया में चीनी का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश है। खपत के लिहाज से भी भारत प्रमुख देश है जहां सालाना 2.40 करोड से 2.50 करोड़ टन चीनी की खपत होती है।
पासवान ने ट्वीट जारी कर कहा, ‘‘चीनी के दाम नियंत्रण में रखने के लिये हमने चीनी मिलों पर सितंबर-अक्तूबर दो माह के लिये स्टॉक सीमा लागू कर दी है।’’ खाद्य मंत्री ने बताया कि सितंबर माह के लिये स्टॉक सीमा 21 प्रतिशत और अक्तूबर के लिये आठ प्रतिशत रखी गई है। स्टॉक सीमा की गणना विभिन्न चीनी मिलों के पास 2016-17 विपणन वर्ष (अक्तूबर से सितंबर) के दौरान उपलब्ध कुल चीनी स्टॉक के अनुरूप होगी। त्यौहारी मौसम के दौरान चीनी स्टॉक की अनावश्यक जमाखोरी रोकने के लिये स्टॉक सीमा लागू की गई है। खुदरा बाजार में चीनी के दाम 40 रुपये किलों से ऊपर चल रहे हैं जबकि ब्रांडेड चीनी 50 रुपये प्रति किलो पर उपलब्ध है। सरकार ने पिछले महीने देश में सस्ती चीनी के आयात पर अंकुश रखने के लिये इस पर आयात शुल्क 40 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया था।।