Duckamam पर सरकार ने विपक्षी नेताओं को स्थिति से अवगत कराया
नई दिल्ली । Duckamam के मुद्दे पर चीन के साथ चल रहा गतिरोध सुलझने पर केंद्र सरकार ने सोमवार को विपक्षी नेताओं को इस बाबत जानकारी दी। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं को इस मामले से अवगत कराया। कांग्रेस ने सिक्किम सेक्टर में डोकलाम इलाके में सीमा पर तनाव कम करने के लिए भारत और चीन के बीच बनी सहमति का स्वागत और समर्थन किया।
सूत्रों ने बताया कि सुषमा ने मनमोहन और सोनिया के अलावा राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद और उप-नेता आनंद शर्मा को इस बारे में जानकारी दी। विदेश सचिव एस जयशंकर ने भी अलग से आनंद शर्मा को फोन किया और उन्हें मौजूदा स्थिति एवं डोकलाम में सीमा पर तनाव कम होने के बारे में बताया।
शर्मा ने इस बात की पुष्टि की कि सरकार ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से पहले डोकलाम गतिरोध सुलझने के बारे में कांग्रेस नेताओं को जानकारी दी। पूर्व केंद्रीय मंत्री शर्मा ने कहा, ‘‘जो सहमति हुई है, वह सकारात्मक घटना है जिसका हम समर्थन करते हैं।’’
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) में संवाददाता सम्मेलन के दौरान डोकलाम मुद्दे के बारे में पूछे जाने पर पार्टी प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है, लेकिन किसी को बहुत ज्यादा उत्साहित नहीं होना चाहिए। सिंघवी ने कहा, ‘‘आपने जो कुछ कहा है, यदि वह कुछ पल का सच नहीं होकर स्थायी, दीर्घकालिक या कम से कम मध्यम स्तर का सच भी हो तो मुझसे और मेरी पार्टी से ज्यादा खुश कोई नहीं होगा। हालांकि, कुछ होने पर घबराहट की स्थिति में जैसे नहीं जाना चाहिए, वैसे ही ज्यादा उत्साहित भी नहीं होना चाहिए।