उत्तर प्रदेश पुलिस ने डॉ. कफील खान को गोरखपुर से पकड़ा
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए आज गोरखपुर से डॉ. कफील खान को पकड़ लिया। यह जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों ने दी। डॉ. कफील खान गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज (बीआरडी) के 100 बेड वाले एईएस वार्ड के नोडल अधिकारी थे। दस और 11 अगस्त को 30 बच्चों की मौत के बाद उन्हें पद से हटा दिया गया था।
स्पेशल टास्क फोर्स के महानिरीक्षक अमिताभ यश ने बताया कि डॉ. खान को आज सुबह लगभग नौ बजे गोरखपुर से पकड़ा गया। यह एक बड़ी कामयाबी है। उन्हें गोरखपुर पुलिस के सुपुर्द किया जा रहा है। इससे पहले एसटीएफ ने मामले में पूछताछ के लिये मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य राजीव मिश्र और उनकी डॉक्टर पत्नी को 29 अगस्त को हिरासत में लिया था।