
Free – Free और सबकुछ फ्री के नाम पर लूट और ठगी
वे केवल निशाने पर ही नहीं हैं,अपितु उनके मालिकाना हक वाली अन्य कम्पनियों की सम्पत्तियां सीज होने के कगार पर हैं। उसी एनसीआर में अब प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर गरीब तबके एवं मध्यम वर्ग को लूटन/ठगने की स्कीम अन्य बिल्डरों ने निकाल ली है।
ये रेरा में पंजीकृृत हैं भी कि नहीं पता नहीं, लेकिन इनके द्वारा भेजे जा रहे एसएमएस और की जा रही टेली कालिंग को चेक करने वाला कोई है भी या नहीं, पता नहीं। ऐसा ही एक नहीं सैकड़ों एसएमएस रोजाना प्राप्त होते हैं।
जिनमें से एक नीचे अंकित किया जा रहा है। इसमें केवल मोबाइल नंo दिया गया है। किस कम्पनी ने फ्लैट बनाये, कौन सी कम्पनी बेचना चाहती है, कोई अता पता कम्पनी का नहीं है।