8-Fraud Builders की गिरफ्तारी के आदेश जारी
उन्होंने जब तहकीकात की तो पता चला कि अभी तो फ्लैट बना ही नहीं है। केवल ढ़ांचा खड़ा है। अब वे अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। और इसी चिंता में हैं कि कहॉं शिकायत की जाये।
प्रदेश सरकार के मंत्री समूह को अपनी ईमेल आई डी/ फोन एवं फैक्स नम्बर को सूचना विभाग से प्रचारित प्रसारित कराना चाहिए। जिससे की ठगा गया उपभोक्ता अपनी शिकायत उनसे कर सके और इन के खिलाफ कार्रवाई हो सके।




