![Yashwant Sinha](https://northindiastatesman.com/wp-content/uploads/2017/09/650x_2017090510084095.jpg)
जम्मू कश्मीर के लोगों में बैचेनी और निराशा बढ़ी: यशवंत
नई दिल्ली । जम्मू कश्मीर की तीन दिवसीय एक यात्रा के बाद यशवंत सिन्हा की अगुवाई वाले जाने माने नागरिकों का एक समूह इस नतीजे पर पहुंचा है कि यहां लोगों में ‘बैचेनी और निराशा’ बढ़ी है और उनके पूर्व की यात्रा के मुकाबले स्थिति ‘ज्यादा बदतर’ हुयी हैं।
कन्सर्ड सिटीजन ग्रुप (सीसीजी) ने कहा कि 17-19 अगस्त के बीच राज्य की यात्रा के दौरान उन्होंने कुछ प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, जम्मू कश्मीर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों, उत्तर कश्मीर में श्रीनगर, अनंतनाग, शोपियां, पुलवामा और कुपवाड़ा से नागरिक समाज के सदस्यों के साथ मुलाकात की। उन्होंने कॉलेज के छात्रों से भी मुलाकात की। सीसीजी ने अपनी रिपोर्ट सोमवार को जारी की। इस समूह में सिन्हा, एयर वाईस मार्शल (सेवानिवृत्त) कपिल काक, सुशोभा बारवे (सेन्ट्रल फॉर डायलाग्स एंड रिकौंसिलेशन के कार्यकारी निदेशक) और पत्रकार भारत भूषण शामिल हैं।