विविध
विस्फोट मामले में पुलिस, सुरक्षा बलों ने दार्जिलिंग में की छोपमारी
दार्जिलिंग। कलिमपोंग पुलिस थाने में शनिवार रात हुए ग्रेनेड विस्फोट की घटना में संलिप्त लोगों की तलाश के लिए पुलिस तथा सुरक्षा बलों ने आज दार्जिलिंग की पहाड़ियों के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की। पुलिस ने बताया कि दार्जिलिंग की पहाड़ियों के विभिन्न इलाकों सहित गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) का गढ़ माने जाने वाले क्षेत्रों में भी छापेमारी की गई।
जीजेएम पृथक गोरखालैंड की मांग को लेकर दार्जिलिंग में दो माह से अधिक समय से चल रहे बंद की अगुवाई कर रहा है। सुरक्षा बलों ने कई इलाकों में मार्च निकाला। अलग राज्य गोरखालैंड की मांग के मद्देनजर आज अनिश्चितकालीन बंद के 68वें दिन भी दार्जीलिंग में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। पुलिस ने बताया कि शनिवार को दार्जिलिंग हिल्स में हुए दो विस्फोटों के मामले में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) प्रमुख बिमल गुरुंग पर कल गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया गया। कलिमपोंग पुलिस थाने पर शनिवार रात एक ग्रेनेड फेंका गया था जिसके फटने से एक नागरिक स्वयंसेवी की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।