
भाकपा: Gauri lankesh की हत्या पर मोदी औऱ संघ प्रमुख चुप्प क्यों
नई दिल्ली। कन्नड़ पत्रकार Gauri lankesh की हत्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत की चुप्पी पर हैरत जताते हुए भाकपा ने सवाल उठाए। पार्टी ने आरोप लगाया कि इस हमले के पीछे दक्षिणपंथी और धर्मांन्ध ताकतें हैं। भाकपा के राष्ट्रीय सचिव डी राजा ने कहा, ‘‘ मैं उनकी हत्या की कड़ी निंदा करता हूं। दक्षिणपंथी फासीवादी ताकतें इतनी आक्रामक हो गई हैं कि अब वे कानून को अपने हाथों में लेने लगी हैं। यह हमला भी उन्हीं की घृणित साजिश का एक हिस्सा है। ’’उन्होंने लोगों से एकजुट होने का अनुरोध किया और कहा कि वे काली ताकतों के विरोध में मुखर होने वाली आवाजों पर हमला करने वाले फासीवादियों का विरोध करें।
भाकपा नेता अतुल कुमार अंजान ने कहा कि यह हत्या प्रेस की स्वतंत्रता पर भी हमला है। उन्होंने कहा, ‘‘धर्मान्धों द्वारा बेरहमी से किए गए इस हमले की कई राजनीतिक दलों और नेताओं ने निंदा की है। लेकिन प्रधानमंत्री और संघ प्रमुख मोहन भागवत की चुप्पी हैरान करने वाली है। ’’हिंदुत्व की राजनीति की मुखर आलोचक 55 वर्षीय गौरी की कल बंगलुरू के राज राजेश्वरी नगर स्थित उनके आवास के दरवाजे पर हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।वह कन्नड़भाषी अखबार ‘लंकेश पत्रिके’ का संचालन करती थीं।