
गुरमीत ने बीती रात नहीं खाया खाना, आज सुबह लिया दूध
रोहतक। अपनी दो अनुयायियों के साथ बलात्कार के मामले में 20 साल जेल की सजा सुनाये जाने के बाद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत Ram Rahim Singh ने बीती रात रोहतक की सुनारिया जेल में रात का खाना नहीं खाया। जेल के एक अधिकारी ने आज बताया कि रात में 50 वर्षीय स्वयंभू बाबा ने केवल थोड़ा पानी पीया और सुबह दूध लिया था।
गुरमीत ने किसी से भी बात नहीं की और उसे जेल में इधर उधर चहलकदमी करते देखा गया। सीबीआई की विशेष अदालत ने गुरमीत को अपनी दो अनुयायियों से बलात्कार के मामले में सोमवार को 20 साल जेल की सजा सुनायी थी। अदालत ने कहा था कि उसने ‘‘पाशविक’’ व्यवहार किया और साध्वियों तक को नहीं बख्शा। न्यायाधीश जगदीप सिंह ने अपने नौ पृष्ठ के आदेश में वर्ष 2002 के बलात्कार के दोनों मामलों के लिये 10-10 साल की सश्रम कारावास की सजा सुनायी और दोनों मामले में 15-15 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया।