
हीरा निर्यातक Company द्वारा 389 करोड़ का बैंक फ्रॉड
पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी अभी पकड़ में भी नहीं आया कि इसके बाद सीबीआई ने दिल्ली की एक हीरा निर्यातक Company के खिलाफ 389.85 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड का मामला दर्ज किया है। इस Company पर ओरिएंटल बैंक ऑफ कामर्स से 389.85 करोड़ रुपये की ऋण धोखाधड़ी करने का आरोप है।

सीबीआई ने द्वारका दास सेठ इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड Company के खिलाफ कथित धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कामर्स ने छह महीने पहले सीबीआई से शिकायत की थी। लेकिन सुनवाई अब हो रही है, जब नीरव मोदी के फ्राड का प्रेसर सिर पर है।