
तमिलनाडु में ब्लू व्हेल चैलेंज ने ली कॉलेज छात्र की जान

मदुरै। पुलिस ने कहा है कि तमिलनाडु में Blue Whale चैलेंज ने एक कॉलेज स्टूडेंट को अपना शिकार बनाया। 19 वर्षीय कॉलेज छात्र ने अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उन्होंने कहा कि विगेश ने अपने सुसाइड नोट में लिया, ‘‘यह खेल बर्बाद करने वाला था…एक बार जब आप इसमें घुसते हैं तो फिर बाहर नहीं निकल पाते।’’
राज्य के दक्षिणी हिस्से में एक अन्य घटना में तिरूनेलवेली में एक स्कूली छात्र ने सोशल मीडिया पर कथित तौर पर ‘‘खेल’’ खेलते वक्त खुद को नुकसान पहुंचाया। विगेश ने कथित तौर पर बुधवार को अपने घर में खुद को फांसी लगा ली जब उसके अभिभावक काम पर गये थे। एक बेकरी पर काम करने वाले उसके पिता जयमणि ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि उनका बेटा ऑनलाइन खेलों को लेकर ‘‘इतना गंभीर’’ था। जयमणि ने मांग की कि ब्लूव्हेल चैलेंग गेम बनाने वाले की पहचान कर उस पर हत्या का मुकदमा चलाया जाये।
मृतक छात्र के दोस्तों ने भी बताया कि वो कई दिनों से अकेला रहता था और ब्लू व्हेल गेम में उलझा रहता था। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और इस मामले की जांच की जा रही है। वहीं यूपी के हमीरपुर जिले में भी 13 साल के एक लड़के ने अपने घर में पंखे से लटककर फांसी लगा ली। वो भी मोबाइल पर ब्लू व्हेल गेम खेल रहा था।
गूगल ट्रेंड के मुताबिक, दुनिया भर में सबसे ज्यादा भारत के कोलकाता में ब्लू व्हेल की वर्ड सर्च किया जा रहा है। इसके बाद बंगलुरु छठे नंबर पर है। टॉप 10 में अन्य शहरों गुवाहाटी, चेन्नई, मुंबई, दिल्ली और हावड़ा है। पिछले एक साल में भारत ब्लू वेल सर्च करने वाले देशों में तीसरे नंबर पर रहा है। मुंबई से शुरू हुआ मौत का सिलसिला अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है।