सीतापुर में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए CM योगी, बोले-जल्द अपने पुरातन स्वरुप में दिखेगा नैमिषारण्य
नैमिषारण्य/ सीतापुर। बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ स्कंदाश्रम स्थित जगदंबा राजराजेश्वरी नूतन देवालय में मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए। उनके साथ एमपी के विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे। सीएम ने कहा कि नैमिषारण्य अपने जल्द ही पुरातन स्वरूप में स्थापित होगा। जिससे हजारों लोगों को नौकरी और रोजगार नैमिष में ही मिल सकेगा। अयोध्या राम मंदिर निर्माण के दौरान लोगो की नकारात्मक देखने को मिली लेकिन राम मंदिर स्थापना के बाद अयोध्या के व्यापारियों में व्यापार डेढ़ गुना तक बढ़ गया है। सीएम ने उदाहरण देते हुए नैमिष विकास पर जोर दिया।
सीएम ने कहा की नैमिषारण्य को तीर्थ स्तर पर स्थापित करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ जब कोई जाता था तो संकरी गालियां मिलती थी लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में भव्य काशी के रूप में विराजमान है। अयोध्या राम मंदिर पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि न्यायालाय के फैसले पर जिस तरह से भारत के नागरिकों ने शांति का परिचय दिया है वह एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि 500 साल बाद यह रामलला अपने मंदिर में विराजमान हुए है। समाज और सरकार जब देश का विकास करती है तो देश की सूरत बदल जाती है।